भोपाल। ऑल सेंट्स कॉलेज ग्राउण्ड पर खेली जा रही सेंट्स टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप में आज बंसल ने सिसटैक को हराया। आज सुबह सिसटैक के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुये 153 रन बनाये, जिसमें अंकित ने 38, लोकेष ने 20 और सूरज ने 21 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। बंसल की तरफ से राजीव ने 3, कुरषित ने 2, अनुराग और गुलषन ने 1-1 विकेट लिया। 153 के जवाब में बंसल की टीम ने बहुत ही संघर्ष करते हुये आखिरी ओवरों में मैच जीता। बंसल के कप्तान राजीव ने 42, शुभम ने 22, आदित्य मिश्रा ने 14, प्रफुल्ल ने 16 और खुरषीद ने 18 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। सिसटैक की तरफ से दिलनवाज़ और गुलषन ठाकुर ने 3-3 विकेट लिये। इस तरह बंसल ने यह मैच जीतकर सेमीफाईनल में प्रवेष किया। जिसका मुकाबला 28 तारीख को ऑल सेंट्स इंजीनियरिंग कॉलेज से होगा।
आज का मैन ऑफ द मैच बंसल के कप्तान राजीव को उनके बहतरीन प्रदर्षन के लिए दिया गया। इस अवसर पर एडीशनल डायरेक्टर हैल्थ मध्यप्रदेश शासन फैसल मीर खान, सागर रायकवाढ़, ऑल सेंट्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की प्रिंसिपल डॉ जररीन एजाज़ मौजूद थी। 27 को पहला सेमीफायनल मैच एल.एन.सी.टी. और मैनिट के बीच सुबह 11ः30 बजे खेला जायेगा। दूसरा सेमीफायनल मैच ऑल सेंट्स इंजीनियरिंग और बंसल के बीच खेला जायेगा।