भोपाल। अंकुर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंकुर लीग 2017-18 के अंडर-14 वर्ग में लीग का दूसरा मैच अंकुर क्रिकेट अकादमी एवं मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।मयंक अकादमी की पूरी टीम 36 ओवरों में 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी, मयंक क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पुनीत सादवानी 37 रन, प्रारब्ध मिश्रा 18 रन, लबीन मनदानी 17 रन, दीपेश यदूनाने 13 रन बनाकर टीम को योगदान दिया। अंकुर क्रिकेट अकादमी की ओर से गंेदबाजी करते हुए वेदांत जाचक 5 विकेट, मयंक अवस्थी 4 विकेट, अभिषेक यादव 1 विकेट लेकर अपनी टीम को योगदान दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी अंकुर क्रिकेट अकादमी ने 31 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाकर मैच जीत लिया। अंकुर क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रीयांशु प्राण 48 रन, सिद्धार्थ पिल्लई 30 रन, अभिषेक यादव नाबाद 17 रन, आर्यन गुप्ता 14 रन नाबाद रहकर अपनी टीम को योगदान दिया। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की ओर से गंेदबाजी करते हुए प्रारब्ध मिश्रा ने 2, ध्रुवराज अवस्थी, रजत, आर्यन देव, यजुश मिश्रा ने 1-1 विकेट लेकर अपनी टीम को योगदान दिया। आज के मैच का मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जिला उपभोक्ता फोरम के चेयरमैन श्री प्राणेश कुमार प्राण एवं खेल अधिकारी श्री अमित रिछारिया ने प्रियांशु प्राण को 48 रन एवं मयंक अवस्थी को 4 विकेट के लिये प्रदान किया।