भोपाल। रेलवे ने आर्किटेक्ट इलेवन को 8 विकेट से हराकर तीसरी स्व. अविनाश संजर स्मृति मास्टर्स कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दिन के एक अन्य मैच में हकीम एफआरसीसी ने होशंगाबाद डिवीजन को छह विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर रविवार को पहले मैच में आर्किटेक्ट इलेवन मात्र 47 रनों पर ढेर हो गई। नवल ने 12 रन बनाए। मुबारक ने चार रन देकर तीन विकेट लिए। नंदजीत सिंह ने दो रन देकर तथा मुश्ताक ने आठ रन देकर दो-दो विकेट झटके। जेपी यादव ने तीन रन देकर एक विकेट लिया। जवाब में रेलवे ने जरूरी रन 5.3 ओवर में दो विकेट पर बना लिए। समीर व्यास ने 23 और अब्दुल अकील ने 17 रन बनाए। शिवा और मुबारक मैन आफ द मैच रहे। उन्हें आयोजन अध्यक्ष अनंत संजर और जितेंद्र सिंह ने पुरस्कृत किया। दूसरे मैच में होशंगाबाद डिवीजन आठ विकेट पर 108 रनों तक पहुंच पाया। इसमें प्रदीप ने 27, अंनत ने 18 रन बनाए। हकीम की ओर से अरविंद, अल्मास और शिवा ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में हकीम एफआरसीसी ने जरूरी रन 11.1 आेवर में चार विकेट पर 107 रन बना लिए। अमिताभ ने 43, ईशा ने 20 तथा शिवा ने 24 रन बनाए।