धर्मशाला | भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले में तीसरे दिन का खेल जारी है। आॅस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना कियी नुकसान के 4 रन बना लिए हैं। पीटर हैंड्सकॉम्ब और डेविड वॉर्नर की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 332 रन बनाए। इस प्रकार अब भारत के पास पहली पारी के आधार पर 32 रन की बढ़त है। नाथन लॉयन ने कुलदीप यादव को बाउंड्री लाइन पर जोस हेज़लवुड के हाथों कैच आउट करा कर भारतीय पारी का अंत किया। उन्होंने भारत की पारी में पांच विकेट चटकाए। रविंद्र जडेजा को पैट कमिंस ने पवेलियन लौटाया। रिद्धिमान साहा भी कमिंस के शिकार बने। भुवनेश्वर कुमार स्टीव ओकीफी की गेंद पर स्लिप में लपके गए। कुलदीप यादव और उमेश यादव क्रीज पर हैं। तीसरे दिन की पहली गेंद तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने फेंकी और गेंद जडेजा को छोड़ते हुए पीछे विकेटकीपर के हाथों में चली गई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपील की और अंपायर ने जडेजा को आउट दे दिया। रवींद्र जडेजा ने तुरंत डीआरएस का इस्तेमाल किया और उसमे साफ दिख रहा था की गेंद का बल्ले से कोई संपर्क नहीं हुआ है और जडेजा को नॉट आउट करार दिया गया। आॅस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 300 रन बनाए थे।