धर्मशाला | भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले में तीसरे दिन का खेल जारी है। आॅस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं। ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले आॅस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए उसके पांच विकेट सौ रन के अंदर ही चटका लिए। उमेश यादव ने डेविड वॉर्नर के रूप में भारत को पहली सफलता दिलायी। उसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर भारत को दूसरा और सबसे बड़ा विकेट दिलाया। उमेश यादव ने मैट रेनशॉ को आउट कर कंगारुओं के तीसरे विकेट का पतन किया। आर अश्विन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करा कर भारत को चौथी सफलता दिलायी। रविंद्र जडेजा ने शॉन मार्श को शॉर्ट लेग पर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया और इस तरह आॅस्ट्रेलिया की आधी टीम सौ रन के अंदर ही पवेलियन लौट गयी।