मियामी। तीसरी वरीयता प्राप्त भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सानिया और स्ट्राइकोवा ने पहले दौर के मुकाबले में हालैंड की डैमी शर्स और चेक गणराज्य की रेनाता वोराकोवा को एक घंटे 21 मिनट में 6-3, 7-6 से हराया। सानिया और स्ट्राइकोवा ने पहला सेट आसानी से जीतने के बाद दूसरे सेट का टाइब्रेक 7-3 से जीता। इस बीच पुरुष युगल में भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार उरूग्वे के पॉब्लो क्यूवास की जोड़ी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई। बोपन्ना और क्यूवास को ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी निक किर्गियोस और मैट रीड ने 7-5, 3-6, 10-7 से हराया।