32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

कार्णिक पुरस्कार में बैडमिंटन खिलाडिय़ों को 44 हजार रुपए दिए गए

इंदौर। कर्णिक पुरस्कार जैसे सम्मान खिलाडिय़ों को काफी प्रोत्साहित करते हैं और उनका मनोबल बढ़ाते हैं। सभी को वाट्सएप मोबाइल का उपयोग बोबाइल अपराध से सावधानी बरतते हुए करना चाहिए। उक्त उद्गार एडीजीपी नारकोटिक्स और रेडियो पुलिस ट्रेनिंग स्कूल प्रमुख वरुण कपूर ने 30 वें कर्णिक पुरस्कार समारोह में व्यक्त किए। इंदौर जिला बैडमिंटन विजेता 24 खिलाडिय़ों को 44 हजार रुपए की धनराशि कर्णिक पुरस्कार के तहत प्रदान की गई।
नेहरु स्टेडियम बैडमिंटन हॉल में हुए 30 वें कर्णिक पुरस्कार समारोह में एडीजीपी नारकोटिक्स वरुण कपूर के मुख्य आतिथ्य और सरताज अकादमी संरक्षक गोविंद मालू की अध्यक्षता में कर्णिक पुरस्कार दिया गया। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष निजामुद्दीन व वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन ओझा भी अतिथि के रुप में मौजूद थे। कर्णिक पुरस्कार समिति सचिव धर्मेश यशलहा ने पुरस्कार व स्व. वीपी कर्णिक के बैडमिंटन में योगदान की जानकारी दी। पवन दुबे ने संचालन किया। सचिव धर्मेश यशलहा ने आभार माना। अतिथियों का स्वागत सरताज अकादमी के नन्हे खिलाडिय़ों आरव विजयवर्गीय, ख्याति बिसेन, धनवी देशपांडे, श्रुति पारोलकर, पूर्णिमा केतकर, अथर्व गौड, अनुज सोनगरा ने किेया। कर्णिक पुरस्कार प्राप्त खिलाडिय़ों में गौरी चित्ते, वत्सल सोमण, शावी भटनागर, मानस बजाज, तनिष्का मालाकार, शिवाजी नंदवानी, अनुषा नायक, गौरव परमार, निशिता गुप्ता, संजीवनी मराठे, अंशुल अग्रवाल, रवि कुशवाह, प्रखर शाह, सृष्टि गुप्ता, नाजमा खान, ऐश मिश्रा, मुस्कान राठौर आदि शामिल है। सर्वाधिक 5 हजार रुपए तनिष्का मालाकार को मिले। चार साल के कर्णिक पुरस्कार में खिलाडिय़ों को 44 हजार रुपए प्रदान किए गए।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles