भोपाल। अंकुर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंकुर लीग इंटर अकादमी 2017-18 में आज अंडर-14 वर्ग के अंकुर क्रिकेट अकादमी रेड और अंकुर क्रिकेट अकादमी ग्रीन के बीच मैच खेला गया, अंकुर क्रिकेट अकादमी ग्रीन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया, अंकुर क्रिकेट अकादमी रेड की पूरी टीम 50 ओवर के लिमिटेड मैच में 208 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। अंकुर क्रिकेट अकादमी रेड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभिजय सिंह 59 रन, आदित्य अरोडे़ 41 रन, अमन यादव 26 रन, वेदांत गुप्ता ने 18 रन बनाकर अपनी टीम को योगदान दिया। अंकुर क्रिकेट अकादमी ग्रीन की ओर से गंेदबाजी करते हुए लक्ष्य मिश्रा, सौरव नरवरिया, सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट अपनी टीम के लिये प्राप्त किये। जवाब में अंकुर क्रिकेट अकादमी ग्रीन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 49.5 ओवरों में 197 रनों पर अपने सभी विकेट गवां दिये अंकुर ग्रीन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आदर्श मिश्रा 84 रन और यश दुबे ने 32 रन, राबिन कुशवाह के 11 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दो अंको तक नहीं पहुंच सका। अंकुर क्रिकेट अकादमी रेड की ओर से गंेदबाजी करते हुए अमन सेठी 3 विकेट, मानस तिवारी 2 विकेट ओर गौरव तिलवानी, प्रथु चतुर्वेदी, मनन तिवारी, अंकुश पराते ने 1-1 विकेट अपनी टीम के लिये प्राप्त किये। इस तरह अंकुर क्रिकेट अकादमी रेड ने यह मैच 11 रन से जीत लिया। अंडर-14 वर्ग के मैच में अभिजय सिंह 59 रन और आदर्श मिश्रा के 84 रन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार छत्तीसगढ़ से रणजी ट्राफी खिलाड़ी अनुपम तोपो एवं सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी राघवेन्द्र सिंह ने प्रदान किया। कल का मैच अंकुर क्रिकेट अकादमी और अरेरा क्रिकेट अकादमी के बीच खेला जायेगा।