भोपाल। ब्लू ओशियन फुटबाल अकादमी द्वारा समर फुटबाल कैंप का आयोजन 1
मार्च से 30 मई 2017 तक अयोध्या बायपास रोड सब्जी मण्डी मैदान पर किया जा
रहा है। कैंप में इस समय कुल 90 युवा फुटबालर हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें
6 बालिका खिलाड़ी भी शामिल हैं। अकादमी के डायरेक्टर मुनीश अग्रवाल ने
अपनी विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि शाम 5 से 9 बजे तक चलने
वाले इस कैम्प में छोटे-छोटे बच्चों की संख्या काफी है। उन्हें फुटबाल
सीखने में बड़ा मजा आ रहा है। कैम्प में सीनियर खिलाडिय़ों के लिए अलग से
प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैंप में जूनियर और सीनियर खिलाडिय़ों के लिए
टूर्नामेंट भी आयोजित किया जाएगा। कैंप में खिलाडिय़ों को युगांडा के
अंडर 17 नेशनल प्लेयर हाकिम, केन्या के सेलविस्टा और इंग्लैंड के क्लेंटन
फुटबाल क्लब से खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी कुनाल व्यास द्वारा प्रशिक्षण
दिया जा रहा है।