भोपाल। मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजय जगदाले ने कहा कि भोपाल में बीडीसीए से कई गुना अच्छी क्रिकेट एमपीसीए संचालित कर रहा है। मैंने भोपाल की क्रिकेट देखी है, यहां कैसी क्रिकेट होती है या होती थी। जब से इसे एमपीसीए संचालित कर रहा है लीग क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है। चयन में भी पारदर्शिता आई है। पहले कैसे चयन होता था यह भी सब जानते हैं। यह बात उन्होंने रविवार को बाबे आली मैदान पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। वे यहां एमपीसीए के लाईफ मेंबर हमीदउल्ला खान मामू के रिटायरमेंट कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। जब उनसे पूछा गया कि आपकी बातों का मतलब तो यह हुआ भोपाल की क्रिकेट एमपीसीए ही संचालित करता रहे। इस पर उन्होंने कहा ऐसा एमपीसीए कतई नहीं चाहेगा। भोपाल अपने विवाद निपटा ले और स्वयं संचालित करे। वैसे भी भोपाल का मामला कोर्ट में है। इस पर ज्यादा कुछ बोलना ठीक नहीं होगा।
होलकर स्टेडियम पर नगर निगम इंदौर ने ताला जड़ दिया था, इससे आईपीएल की तैयारी प्रभािवत हुई होगी संबंधित सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ कन्फूजन हो गया था, लेकिन उससे किसी भी प्रकार की कोई तैयारी प्रभावित नहीं हुई होगी। चूंकि फिलहाल मैं एमपीसीए से दूर हूं। इसलिए ज्यादा कुछ जानकारी है नहीं। लोढ़ा कमेटी के फैसले संबंधित सवालों पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
अदाकार इलेवन जीता
‘वेलडन मामू वेलडन’ कार्यक्रम के तहत रविवार को एक प्रदर्शन मैच खेला गया, जिसमें अदाकार इलेवन छह विकेट से जीता। बाबे आली मैदान पर आयोजित इस मैच में पत्रकार इलेवन ने पहले खेलते हुए 151 रन बनाए। इसमें प्रभात शुक्ला ने 73 रनों की पारी खेली। जवाब में अदाकार इलेवन ने जरूरी रन 15 ओवर में चार विकेट पर बना लिए। इसमें अब्दुल अकील ने 40 और जावेद अख्तर ने 51 रनों की पारी खेली। कार्यक्रम में पूर्व खेल संचालक यशोवर्धन आजाद, पूर्व हॉकी खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद, सैयद जलालुद्दीन रिजवी, एएस सिंहदेव व रिलायंस के अधिकारी समेत भारी संख्या में क्रिकेटर और थिएटर से जुड़े लोग उपस्थित थे।