भोपाल | प्रथम ओरिएंटल कप कबड्डी टूर्नामेंट में खेले गये आज के मैच में आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी ने ब्याज हाॅस्टल को 47-12 के बड़े अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी के अंशुल आनंद ने 36 प्वाइंट अर्जित किए। जबकि ब्वायज हाॅस्टल के आनन्द साहू ने 7 अंक बनाए। भाभा कालेज व ओरिएंटल कालेज के बीच खेले गए मैच में अंपायर के निर्णय से नाखुश भाभा कालेज के मैदान छोड़ने के कारण ओरिएंटल कॉलेज को विजय घोषित किया गया। राष्ट्रीय खिलाड़ी बबली ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर आयाेजन प्रमुख आजम खान उपस्थित रहे।