35.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

एसआईआरटी सेमीफाइनल में, आईईएस भी जीता

भोपाल |आईईएस-सी ने बंसल-सी को हराकर आईईएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के 10वे इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम लीग मुक़ाबला जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बंसल सी ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में आईईएस-सी वे सुमन सौरभ 64 रन और दीपक के 40 रनों के दम पर 13 ओवर में 3 विकेट खोकर जरूरी रन बना लिए। सुमन सौरभ और दीपक संयुक्त मैन ऑफ द मैच रहे। दिन के पहले क्वार्टर फाइनल में एसआईआरटी ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 185 रन बनाए। जिसमें सुयश ने 82 रनों का योगदान दिया। जवाब में राधारमन की टीम 7 ओवर में मात्र 28 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सुयश (82 रन, 3 विकेट) के दोहरे प्रदर्शन लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। डॉ धीरेंद्र गुप्ता प्रो. आईईएस ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles