रीवा। मैन आफ द मैच देवांश यदुवंशी (29/4) की शानदार गेंदबाजी की मदद से नर्मदापुरम संभाग ने शहडोल को तीन रन से हराकर ए डब्ल्यू कनमडीकर ट्रॉफी अंतर संभागीय अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में रोमांचक जीत दर्ज की है। नर्मदापुरम की यह लगातार दूसरी जीत है। एक दिन पहले उसने मेजबान रीवा टीम को 12 रनों से हराया था।
शहडोल ने टास जीता और नर्मदापुरम को पहले बल्लेबाजी करने बुलाया। नर्मदापुरम 37 ओवर में 154 रन बना पाई। इसमें निखिल राजपूत ने 45 रन बनाए। जबकि नोमान ने 18, अनुराग मालवीय ने 16 और देवांश यदुवंशी ने 14 रनों का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी शहडोल टीम 38 ओवर में 151 रनों पर आउट हो गई। इसमें उमर खान ने 40 रनों की पारी खेली। नर्मदापुरम की ओर से देवांश यदुवंशी ने नौ ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके। जबकि अनुराग मालवीय को दो सफलता मिली। नोमान और प्रतीक को एक-एक विकेट मिले। देवांश और शहडोल के उमर संयुक्त मैन आफ द मैच चुने गए। रविवार को नर्मदापुरम का सामना उच्जैन से होगा।