भोपाल। एलएनसीटी में आयोजित पांचवें इंजीनियर्स ओलंपिक के तीसरे दिन शतरंज में एलएनसीटी के अंशुल सक्सेना ने पहला स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। अंशुल ने सभी राउंड में सीधे जीत दर्ज की। टीआईटी के गौरव तिवारी दूसरे स्थान पर रहे। टेबल टेनिस एकल का खिताब ओआईएसटी के अभिषेक अग्रवाल ने जीता। फाइनल में उन्होंने एलएनसीटी के अनंत गुप्ता को 3-2 से पराजित किया। महिला वर्ग के गली क्रिकेट में एलएनसीटी ने एसआईआरटी को 30 रनों से हरा दिया। एलएनसीटी ने तीन ओवर में दो विकेट पर 40 रन बनाए। जवाब में एसआईआरटी की टीम 10 रन ही बना पाई।
स्पर्धा सचिव पंकज जैन ने बताया कि शुक्रवार से कबड्डी, वालीबॉल और बास्केटबॉल के मुकाबले दुधिया रोशनी में खेले जाएंगे। इससे पहले बैडमिंटन में अशिता राय ने उपासना पटेल को 2-0 से, यशस्वी पांडे ने रेणु को 2-0 से, अदिति श्रीवास्तव ने सौम्या को 2-0 से, गीत जिग्यासी ने फैजल को 15-8, 15-6 से, यश पारे ने अजय को 15-3, 15-4 से और अनुज पांडे ने नितिन नागर को 15-7, 15-8 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।