38.3 C
New Delhi
Friday, May 16, 2025

मयंक येलो व मयंक ग्रीन विजयी

भोपाल। पहला मैच :/मयंक येलो विरूद्ध मयंक वाइट (इलीट ग्रूप ) मयंक येलो ने पहले खेलते हुए १७६/९ रन बनाए सिद्धांत पेगवार ने ६८,यशराज सोलंकी ३८ रन बनाए ,वाइट की तरफ़ से कृष्णा ब भौमिक ने २-२ विकेट लिए ,जवाबी पारी खेलते हुए मयंक वाइट १४८/७ रन ही बना सकी हिमेश ने ४३सचिन ४० रन बनाए ,येलो तरफ़ से केशव ने २ विकेट लिए ,येलो ने मैच २८ रन से जीत लिया ,मैच मैं शानदार बलेबाजी के लिए सिद्धांत पेगवार को मैन ओफ़ द मैच दिया गया ।
दूसरा मैच :-मयंक ग्रीन विरूद्ध मयंक ऑरेंज ,ग्रीन ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए १०९/१० रन बनाए ,मयंक सिंह ने ३० रन बनाए ,ग्रीन की तरफ़ से सिदक ने ४ व कुमारी निधि तिवारी ने ३ विकेट लिए ,जवाबी पारी खेलते हुए ऑरेंज ने ११३/३ रन बना लिए ओर मैच को ७ विकेट से जीत लिया दीपेश यदुवंशी ने ३७ व मनीष ने २७ रन बनाए ,ग्रीन की तरफ़ से दीपक ने २ विकेट लिए ।सिदक को शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ओफ़ द मैच डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर व आशुतोष वशिष्ठ (राष्ट्रीय पहलवान )ने प्रदान किये।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles