भोपाल। पहला मैच (प्लेट ग्रूप):-मयंक येलो विरूद्ध मयंक पर्पल टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करते हुए मयंक येलो ने १२४/९ रन बनाए यशराज सोलंकी ने ७२ ,केशव ने १७ व राधिका ने १६ रन बनाए ,पर्पल की तरफ़ से अनुज ने ३ व क्रिश ने २ विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलते हुए पर्पल १०७/८ रन ही बना सकी अमन ने ३० रन व आयुष ने १५ रन बनाए ,येलो की तरफ़ से आदित्य ने ३ विकेट लिए ,इस प्रकार मयंक येलो ने मैच को १७ रन से जीत लिया ,मैच मैं शानदार बल्लेबाज़ी के लिए यशराज सोलंकी को मैन ओफ़ द मैच दिया गया ।
दूसरा मैच (इलीट ग्रूप ) :-मयंक रेड विरूद्ध मयंक ऑरेंज ,रेड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए १८८/९ रन बनाए प्रारब्ध मिश्रा ने ५५ ,क्रिश मल्होत्रा ने ३८ रन बनाए ,मयंक ऑरेंज की तरफ़ यज़ुश मिश्रा व रजत चौहान ने ३-३ व सिदक ने २ विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलते हुए मयंक ने मनीष भास्कर के शानदार ९० रन व दीपेश यदुवंशी के नाबाद ५६ रन की मदद से १९०/५ रन बना कर मैच को जीत लिया ,मैच मैं शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मनीष भास्कर को मैन ओफ़ द मैच दिया गया ।
आज खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया वरिष्ठ क्रिकेटर श्री मान रजत मोहन वर्मा (अध्यक्ष स्टेट बैंक कर्मचारी यूनियन मध्यप्रदेश &छत्तीसगढ़ ) व प्रीति यादव सेंट्रल ज़ोन प्लेअर ने ।