40.2 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

ओडिशा, साई, स्टील प्लांट ने जीते मुकाबले

भोपाल | सातवीं जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अंतर्गत आज ‘ए’ डिवीजन बालक वर्ग मे ऐशबाग स्टेडियम और मेजर ध्याचंद स्टेडियम में चार-चार मुकाबले खेले गए। ऐशबाग स्टेडियम में हाॅकी ओडिशा ने मनीपुर हाॅकी को 5-3 से, स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड ने बंगाल हाॅकी एसोसिएशन को 3-0 से, गंगपुर ओडिशा ने हाॅकी यूनिट आॅफ तमिलनाडु को 5-2 से और हिमाचल ने छत्तीसगढ़ को 4-3 से हराकर अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। इसी तरह मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मप्र हाॅकी अकादमी को 7-1 से, हरियाणा ने कर्नाटक को 4-1 से, हाॅकी झारखंड ने हाॅकी भोपाल को 4-2 से हराया। जबकि अंतिम मुकाबले में पंजाब ने उत्तरप्रदेश को 3-1 से शिकस्त दी। जूनियर राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता के अंतर्गत ए डिवीजन बालक वर्ग में 27 अप्रैल को क्वार्टर फाइनल, 29 अप्रैल को सेमीफाइनल तथा 30 अप्रैल को फाइनल मैच खेले जाएगें। इसी तरह 27 अप्रैल से 6 मई 2017 तक ‘बी’ डिवीजन बालिका वर्ग में मुकाबले खेले जाएगें।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles