भोपाल। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा म0प्र0 राज्य तीरंदाजी अकादमी, जबलपुर हेतु खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 29 से 30 अप्रैल 2017 तक रातीताल क्रिकेट स्टेडियम, जबलपुर में किया जा रहा हैं। उक्त चयन ट्रायल में भाग लेने वाले बालक/बालिका खिलाड़ियों की आयु 08 से 20 वर्ष होनी चाहियें। चयन ट्रायल में भाग लेने हेतु बालक/बालिका खिलाड़ी अपना पंजीयन विभागीय वेबसाईट www.dsywmp.gov.in/talentsearch पर तथा आयोजन स्थल पर भी उपस्थित हो करा सकते हैं। चयन ट्रायल में उपस्थित होते समय खिलाड़ियों को 02 नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो, आयु संबंधी जन्मप्रमाण पत्र, अंकसूची, मूलनिवासी प्रमाण-पत्र आदि आवष्यक मूल दस्तावेज अपने साथ लाना अनिवार्य हैं।