30.7 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

RPS vs KKR: गंभीर-उथप्पा की आंधी में उड़ी पुणे की गेंदबाजी, केकेआर ने घर में दी 7 विकेट से मात

पुणे | रॉबिन उथप्पा (87) और कप्तान गौतम गंभीर (62) ने नायाब अंदाज में खेलते हुए बुधवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 30वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पुणे सुपरजाएंट पर सात विकेट से दमदार जीत दिलाई। पुणे से मिले 183 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर उथप्पा और गंभीर के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 158 रनों की साझेदारी के आगे बौना साबित हुआ और कोलकाता ने 11 गेंद शेष रहते हुए 184 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता ने सुनील नरेन (16) के रूप में तीसरे ओवर में 20 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद उथप्पा और गंभीर ने बेजोड़ साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने 14.1 ओवरों में 11.15 की औसत से रन जोड़े। कोलकाता जब जीत के बिल्कुल करीब लग रही थी तभी 17वें ओवर की पांचवीं गेद पर उथप्पा का विकेट गिरा। वह जयदेव उनादकत की गेंद पर राहुल त्रिपाठी के हाथों लपके गए। उथप्पा ने 47 गेंदों की अपनी आतिशी पारी में सात चौके और छह छक्के जड़े।
अगले ही ओवर में गंभीर भी अपना विकेट गंवा बैठे। गंभीर ने 46 गेंदों की अर्धशतकीय पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। वह डेनियल क्रिस्टियन की गेंद पर शार्दुल ठाकुर के हाथों लपके गए। आईपीएल-10 में गंभीर का यह तीसरा अर्धशतक है। 18वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर डारने ब्रावो (नाबाद 6) ने कोलकाता को जीत दिलाई। इससे पहले, घरेलू दर्शकों के सामने खेल रही पुणे सुपरजाएंट ने अजिंक्य रहाणे (46) और राहुल त्रिपाठी (38) से मिली अच्छी शुरुआत के बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 51) के अर्धशतक की बदौलत पांच विकेट पर 182 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। पुणे के स्कोर में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (23) का भी अहम योगदान रहा। धौनी ने 11 गेंदों की तेज-तर्रार पारी में एक चौका और दो छक्के जड़े। इस जीत के साथ ही कोलकाता आईपीएल-10 की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles