भोपाल | मयंक यलो ने पर्पल को सात विकेट से हराकर मंयक चतुर्वेदी अकादमी समर क्रिकेट प्रतियोगिता में आसान जीत दर्ज की है। दिन के एक अन्य मैच में ब्लू ने ओरेंज को एक विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर दिन के पहले मैच में पर्पल ने 110 रन बनाए। जवाब में यलो ने जरूरी तीन विकेट पर बना लिए। यश अय्यर ने चार विकेट लिए। वह मैन आफ द मैच रहे। दूसरे मैच में ओरेंज ने 156 रन बनाए। इसमें उमेश अहिरवार ने 48 आैर हिमांशु ने 29 रन बनाए। रामेश्वर ने चार विकेट लिए। मृदुल को तीन सफलता मिली। जवाब में ब्लू ने जरूरी रन नौ विकेट पर बना लिए। रोहित सोनी ने 49 और रामेश्वर ने 39 रन बनाए। रामेश्वर मैन आफ द मैच रहे। रामेश्वर मैन आफ द मैच रहे। उन्हे अकादमी के चीफ कोच केडी गुप्ता और क्रिकेटर निकिता सिंह ने पुरस्कृत किया।