बुहान | बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में भारत की पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। उन्होंने दूसरे दौर के मैच में जापान की आया आेहोरी को 21-14,21-15 से हराया। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना आठवीं वरीय चीनी खिलाड़ी हे बिंगजियाओ से होगा। पुरुष सिंगल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में चीनी ताइपे के सु जेन हाओ ने भारत के अजय जयराम को 21-19, 21-10 से हराया। विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की सिंधु का सातवें नंबर की बिंगजियाओ के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 3-4 का है। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला गत वर्ष चाइना ओपन में हुआ था जिसमें सिंधु ने लगातार गेमों में जीत हासिल की थी। सिंधु पिछले सप्ताह सिंगापुर ओपन के क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी।
सिंधु को आेहोरी के खिलाफ अपना मुकाबला जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने 0-3 से पिछड़ने के बाद लगातार छह अंक लेकर 6-3 की बढ़त बना ली। ओहोरी ने फिर 7-7 से स्कोर बराबर किया लेकिन सिंधु ने चार अंक लेकर 11-7 की बढ़त बनाई और फिर अपनी बढ़त 13-9 और 18-10 से मजबूत करते हुए पहला गेम 21-14 से जीता। दूसरे गेम में ओहोरी ने 4-0 की बढ़त बनाई लेकिन सिंधु ने लगातार पांच अंक लेकर 7-4 की स्थिति कर दी । दोनों के बीच स्कोर 8-8 से बराबर हुआ। इसके बाद सिंधु ने 12-11 के स्कोर पर लगातार छह अंक लेकर स्कोर 18-11 पहुंचाया और गेम 21-15 से जीतकर मैच समाप्त किया।