36.2 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

’ए’ डिवीजन बालक वर्ग में उड़ीसा और स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड पहुंची फाइनल में

भोपाल। राजधानी में चल रही 7वीं जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के अंतर्गत आज ‘ए’ डिवीजन बालक वर्ग में खेले गए सेमीफाइनल मैच में हाॅकी उड़ीसा ने हाकी पंजाब को 5-4 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। मैच समाप्ति तक दोनों टीमें 4-4 से बराबरी पर रही और मैच का निर्णय शूटआउट से हुआ जिसमें उड़ीसा में यह मैच 5-4 से जीत लिया । इसी तरह दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड और स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मध्य खेला गया जिसमें स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड ने स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 4-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फायनल मैच ऐशबाग स्टेडियम पर 30 अप्रैल को शाम 7.00 बजे से खेला जाएगा जबकि तृतीय स्थान के लिए मैच शाम को 5.00 बजे होगा।
30steel-plantमैच के प्रारंभ में ओलम्पियन श्री पी.व्ही. गोविंदा, श्री हरविन्दर सिंह और श्री एम.के. कौशिक तथा डाॅं. हबीब हसन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘बी’ डिवीजन बालिका वर्ग में आज तीन मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में केरला हॉकी ने बंगाल हाकी एसोसिएशन को 6-4 से पराजित किया। जबकि दूसरे मुकाबले में मणिपुर हॉकी ने हाॅकी गुजरात को 23-0 से पराजित कर एक तरफा जीत हासिल की। प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए तीसरे और अंतिम मुकाबले में हॉकी बिहार ने हाॅकी मध्यप्रदेश को 2-0 से हराया।
प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘बी’ डिवीजन बालिका वर्ग में ऐशबाग स्टेडियम पर 30 अप्रैल को प्रातः 6.30 बजे बंगाल हॉकी एसोसिएशन विरुद्ध विदर्भ हाकी एसोसिएशन, 8.00 बजे हाॅकी आंध्र प्रदेश विरुद्ध हाॅकी पांडुचेरी, 9.30 बजे मणिपुर हॉकी विरुद्ध हॉकी मिजोरम तथा 11.00 बजे हॉकी हिमांचल विरुद्ध हॉकी जम्मू एंड कश्मीर के मध्य मैच खेले जाएंगे। जबकि मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर प्रातः 7.30 बजे हाॅकी बिहार विरुद्ध त्रिपुरा हाॅकी, 9.00 बजे आसाम हॉकी विरुद्ध हॉकी राजस्थान, 10.30 बजे हॉकी मध्य भारत विरुद्ध तेलंगाना हाॅकी, 3.00 बजे हॉकी बेंगलुरु विरुद्ध स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात हाॅकी एकेडमी तथा शाम 4.30 बजे गोवा हाॅकी विरुद्ध हॉकी हिम के मध्य मैच खेले जाएंगे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles