40.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

GL vs MI : सुपरओवर से निकला मैच का नतीजा, मुंबई इंडियंस ने दी गुजरात को मात

IPL-10 के 35वें मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला शनिवार रात गुजरात लायंस से हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने 10 विकेट खोकर इतने ही रन बनाए। ये मैच सुपरओवर तक पहुंचा, जिसमें पहले बैटिंग करने मुंबई इंडियंस आई और उसने 11 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात सिर्फ 6 रन की बना सकी।
मुंबई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पार्थिव पटेल ने सर्वाधिक 44 गेंदों में 70 रन बनाए। उनके अलावा कुनाल पांड्या ने 29 रन का अहम योगदान दिया लेकिन आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी और मुंबई ने महज 11 रन ही बनाए। ऐसे में मैच टाई हो गया। बात अगर गुजरात की करें तो उनकी बैटिंग शुरुआत से ही काफी लड़खड़ाती नजर आई। 48 रन पर टीम को तीन झटके लग चुके थे। मगर ईशान किशन अगले छोर पर डटे रहे। उन्होंने जडेजा (28) के साथ मिलकर टीम को काफी हद तक संभाला। किशन ने 35 गेंदों पर शानदार 48 रन बनाए।गुजरात की बैटिंग शुरुआत से ही काफी लड़खड़ाती नजर आई। 48 रन पर टीम को तीन झटके लग चुके थे। मगर ईशान किशन अगले छोर पर डटे रहे। उन्होंने जडेजा (28) के साथ मिलकर टीम को काफी हद तक संभाला। किशन ने 35 गेंदों पर शानदार 48 रन बनाए। जेम्स फॉक्नर (21) और एंड्रू टाय (25) की साझेदारी की बदौलत गुजरात एक सम्मानजक स्कोर खड़ा कर सका। वहीं बात अगर गेंदबाजी की करें तो कुनाल पांड्या ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और मलिंगा ने 2-2, जबकि हरभजन सिंह ने 1 विकेट हासिल किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles