भोपाल। मप्र बॉल बेडमिंटन एसोसिएशन की बैठक आज होटल मिडलेंड एमपी नगर में आयोजित की गई। बैठक में मु य अतिथि के रूप में मप्र बॉल बेडमिंटन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह गौड़ उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला खेल अधिकारी श्री जोस चाको, पूर्व जिला खेल अधिकारी ब्रजेंद्र तिवारी, होटल मिडलेंड संचालक श्री अजय मिश्रा, जनरल मेनेजर लोकेश सिंह चौहान एवं आशीष जैन (ओवायओ होटल्स) उपिस्थत रहे।
भोपाल जिला बॉला बेडमिंटन के बैनर पर आयोजित उक्त बैठक में रायसेन से संदीप भास्कर, टीकमगढ़ से शैलेन्द्र सिंह, बालाघाट से जीएन हरिंदर खेड़े, राजगढ़-ब्यावरा से इंद्रनारायण श्रीवास सहित जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव दीपक गोड़, हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव अरविंद पाल उपस्थित थे। इस दौरान भोपाल जिले के बॉल बेडमिंटन के अध्यक्ष साद सिद्दिीकी ने अतिथियों का पुष्प गुच्छे से स्वागत किया। जिला भोपाल बॉल बेडमिंटन के सचिव नौशाद अली ने उपिस्थत सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी माह ओपन स्टेट प्रतियोगिता आयोजन कराया जाएगा। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों को आमंत्रित किया जाएगा। श्री अली ने बताया कि इसके अलावा भोपाल में ही जुलाई के प्रथम सप्ताह में राष्ट्रीय स्तर का आयोजन कराया जाएगा जिसमें महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रेदश, तमिलनाडु, पांडिचेरी, मु बई, उड़ीसा, दिल्ली, बिहार, मप्र सहित इंडियन रेलवे की टीमें भाग लेंगी। बैठक में आभार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव एजाज खान ने प्रकट किया।