आईपीएल-10 के 36वें मैच में रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से हो रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली महज 67 रन पर ही सिमट गई। पंजाब की ओर से ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे मार्टिन गप्टिल (50) और हाशिम अमला (16) ने पंजाब को 7.5 ओवर में ही 10 विकेट से शानदार जीत दिलवा दी। गप्टिल ने 27 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।
दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब हुई। पहले ही ओवर में सैम बिलिंग्स खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया। पारी को आगे बढ़ाने उतरे कप्तान करुण नायर (11) और श्रेयस अय्यर (6) केवल 15 रन ही जोड़ पाए थे कि संदीप ने एक बार फिर अपनी ही गेंद पर श्रेयस का कैच लपका। नायर को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान के बाद दिल्ली की पारी संभालने उतरे ऋषभ पंत (3) को ग्लेन मैक्सवेल ने पगबाधा आउट किया। अक्षर ने अपनी ही गेंद पर क्रिस मौरिस (2) का कैच लपक कर दिल्ली का छठा विकेट गिराया। 33 के कुल योग पर अपने छह विकेट गंवा चुकी दिल्ली को पंजाब ने संभलने का मौका ही नहीं दिया। पंजाब के लिए संदीप के अलावा अक्षर और एरॉन ने दो-दो विकेट लिए, वहीं मोहित और मैक्सवेल को एक-एक सफलता हासिल हुई। दिल्ली इस मैच को जीतकर लगातार हार के सिलसिले को तोड़ने की कोशिश करेगी वहीं दूसरी ओर पंजाब भी अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहेगी। एक ओर जहां दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में 7 में से 5 मैच हारकर सबसे आखिरी पायदान पर है। वहीं दूसरी ओर पंजाब 8 में से 3 मैच जीतकर छठे पायदान पर मौजूद है।
किंग्स इलेवन पंजाब: ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), हाशिम अमला, मनन वोहरा, शॉन मार्श, मार्टिन गप्टिल, ऋद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, वरुण एरोन, संदीप शर्मा, टी नटराजन।
दिल्ली डेयरडेविल्स: करुण नायर (कप्तान), संजू सैमसन, सैम बिलिंग्स, सुरेश अय्यर, ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस, एंडरसन, कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम