भोपाल | एयरपोर्ट क्लब ने मयंक अकादमी को 7 विकेट से हराकर रेलवे यूथ क्लब द्वारा आयोजित अंडर-16 क्रिकेट लीग में जीत दर्ज की। मयंक अकादमी ने 22 ओवर में 88 रन बनाए। इसमें शोएब ने 21 और प्रारब्ध मिश्रा ने 18 रन बनाए। युवराज नेमा और साहिल ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में एअरपोर्ट क्लब ने 3 विकेट खोकर जरूरी रन बन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। उनकी ओर से युवराज नेमा ने नाबाद 41 और राहुल ने 21 रन बनाए। शोएब ने 2 और रोहित ने 1 विकेट लिया। युवराज नेमा मैन अॉफ द मैच रहे। उन्हें स्पोर्ट्स प्रमोटर ग्रुप के चेयरमैन एएस सिंहदेव ने पुरस्कृत किया।