भोपाल। रेलवे यूथ क्रिकेट अकादमी ने अरेरा अकादमी को 86 रनों से हराकर अंडर-16 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। रेलवे मैदान पर रेलवे ने 30 ओवर में छह विकेट पर 218 रन बनाए। इसमें चिरंजीव वालिया ने 96 और मेहुल सिंह ने 38 रनों की पारी खेली। अरेरा की ओर से रोहित व नीरज को दो-दो विकेट मिले। जवाब में अरेरा कादमी 132 रन बना सकी। रोनित सिंघल ने 57 रनों की पारी खेली। रेलवे के चिरंजीव व तनिल ने दो-दो विकेट लिए।
इनको मिला इनाम
मैन ऑफ द फाइनल-चिरंजीव वालिया। मैन ऑफ द सीरीज- चिरंजीव वालिया। बेस्ट बैट्मैन-संस्कार सिंह। बेस्ट बॉलर-रोहित रजक। बेस्ट विकेटकीपर-निखिल वर्मा। बेस्ट फीलडर- वीरेंद्र, अपकमिंग प्लेयर- अनुराग यादव।