कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन पर भी मैच फिक्सिंग का काला साया पड़ता नजर आ रहा है। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच हुए मैच के बाद से ही फिक्सिंग को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। मैच के बाद 10 मई को कानपुर से तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया था और अब खबर आ रही है कि इस मामले में दो गुजरात लायंस के खिलाड़ियों से भी पूछताछ हो सकती है। आरोपियों का दावा है कि गुजरात लायंस इस मैच में 200 रन भी बनाता तो मैच गंवा देता। आपको बता दें कि गुजरात ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए थे, दिल्ली डेयरडेविल्स ने हालांकि दो गेंद और दो विकेट शेष रहते ये लक्ष्य हासिल कर लिया था। आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या खुलासे हुए हैं।