भारत ने इस चैंपियनशिप में अंतिम रूप से कुल 10 पदक जीते। इनमें एक स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य शामिल हैं।
भारत के सुमित कुमार ने रविवार को एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के अंतिम दिन पुरुषों की 125 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। सुमित को अपने वर्ग के फाइनल में ईरान के यादोल्लाह मोहम्मद काजरान मोहेबी ने 6-2 से हराया। भारत ने इस चैंपियनशिप में अंतिम रूप से कुल 10 पदक जीते। इनमें एक स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य शामिल हैं।
बता दें कि इससे पहले बजरंग पूनिया ने शनिवार को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के पुरुष 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कोरिया के सेयुंगचुल ली के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की और भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। सरिता ने महिला 58 किग्रा वर्ग में रजत पदक हासिल किया। बजरंग ने 6-2 से शानदार जीत दर्ज करते हुए कंधे पर तिरंगा लेकर विक्टरी लैप लगाकर इस जीत का जश्न मनाया। अपनी स्वर्ण पदक की बाउट में 23 वर्षीय भारतीय ने शुरूआत में दो अंक गंवा दिये थे और ब्रेक तक 0-2 से पिछड़ रहे थे। लेकिन इसके बाद दूसरे हाफ में उन्होंने शानदार वापसी की और अपने कोरियाई प्रतिद्वंद्वी को और अंक जुटाने का जरा भी मौका नहीं दिया।
उन्होंने पहले ली को मैट से बाहर कर एक अंक जुटाया और फिर कोरियाई पहलवान को गिराकर दो अंक हासिल करते हुए 3-2 से बढ़त बना ली। इसके बाद बजरंग ने आक्रामक खेल दिखाया और विपक्षी पहलवान को वापसी नहीं करने दी। इसके बाद तीन अंक और जुटाकर उन्होंने बाउट जीत ली। लंदन ओलंपिक के पदकधारी पहलवान योगेश्वर दत्त भी गैलरी में मौजूद थे। बजरंग ने अपने वजन वर्ग के सेमीफाइनल दौर में कुकगवांग किम पर 3-2 से मिली कड़ी जीत के बाद फाइनल में जगह सुनिश्चित की।