32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

बंटी खंडेलवाल रच रहा था पिच पर तेजाब डलवाने की साजिश

कानपुर,आईपीएल-10 में मैच फिक्सिंग के आरोप में पकड़े गए नयन शाह से पूछताछ के दौरान सट्टा किंग बंटी खंडेलवाल का नाम भी सामने आया। महाराष्ट्र के लिए अंडर-19 खेल चुके नयन शाह ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। इस दौरान ये भी बात सामने आई है कि बंटी मैच के दौरान पिच पर तेजाब डलवाना चाहता था।गौरतलब है कि दिल्ली और कानपुर से सट्टेबाज गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद गाजियाबाद से पांच और सट्टेबाजों को 70 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया। इन सट्टेबाजों का संबंध IPL से है जो इस संस्करण में सट्टा लगा रहे थे।

इससे पहले गुरुवार (11 मई, 2017) को कानपुर के एक होटल से रमेश शाह, विकास चौहान और रमेश को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से 4.4 लाख रुपए, दो मोबाइल फोन और एक डायरी भी बरामद हुई। ये गिरफ्तारियां दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस के बीच खेले गए मैच से पहले का गई थीं। पकड़े गए आरोपियों में एक ग्राउंडमैन भी शामिल था।वहीं महाराष्ट्र के अंडर 19 खिलाड़ी नयन शाह ने माना है कि उसके सट्टेबाजों से संबंध रहे हैं। नयन शाह ने बताया कि वो आईपीएल मैचों के परिणाम बदलने के लिए पिचों के साथ छेड़छाड़ करवाता था। खबर के अनुसार नयन शाह पिचों की जानकारी अपने सट्टेबाज साथियों को देता था।नयन ने बताया कि आईपीएल मैचों में पिच की जानकारी देने के लिए उसने सट्टेबाजों से 1.5 लाख रुपए लिए थे।

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के स्टाफ में शामिल रमेश कुमार के साथ भी उसकी मिलीभगत थी। नयन शाह के निर्देश पर रमेश पिच पर पानी डालता था, जिसके बदले में उसे 20 हजार रुपए मिलते थे। उसके मोबाइल से मुंबई के स्टेडियम की पिच की तस्वीरें भी बरामद हुई हैं।पूछताछ के दौरान नयन शाह ने अहम खुलासा किया था। इस दौरान सट्टा किंग बंटी खंडेलवाल का भी नाम सामने आया था, जो इस प्रकरण का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। एक ऑडियो टेप के जरिए ये बात सामने आई है कि बंटी मैच के दौरान पिच पर तेजाब डलवाना चाहता था। बता दें कि ये टेप कानपुर पुलिस के पास सुरक्षित है, जिसमें बंटी खुद नयन से फोन पर कह रहा है कि ‘तू चाहे पिच में तेजाब डलवा, तुम्हारी वजह से बहुत लॉस हुआ है…’ फिलहाल पुलिस बंटी खंडेलवाल की तलाश कर रही है। उसे आखिरी बार राजस्थान के सवाई माधोपुर में देखा गया था।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles