भोपाल। अंकुर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंकुर लीग 2017 द्विपक्षीय श्रृंखला के तीसरे मैच में अंकुर क्रिकेट अकादमी भोपाल एवं गांधी नगर गुजरात की टीम के बीच निर्धारित एक दिवसीय 50 ओवर का मैच खेला गया। अंकुर क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गांधी नगर गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाये। रूसिक पटेल ने 84 रन, गौरव व्यास 56 रन, राजकुमार डावर 23 रन, अमित सिंह 22 रन, सुनीत राज पुरोहित 20 रन, गौरव व्यास 18 रन और शान पटेल ने 10 रन बनाकर अपनी टीम को योगदान दिया। अंकुर क्रिकेट अकादमी भोपाल की ओर से गेंदबाजी करते अमन सिहं ने 3 विकेट, देव शर्मा 2 विकेट, आयुष परमार 2 एवं अरनव त्रिपाठी ने 1 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किया। जवाब में अंकुर क्रिकेट अकादमी भोपाल ने बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवरों में 220 रन बनाकर आल आउट हो गयी। विशाल सोलंकी 38 रन, अरनव त्रिपाठी ने 35 रन, नीरज पडरिया 36 रन, आयुष परमार 30 रन, शिवांग सिंह नेगी 28 रन, अर्जुन रिछारिया 25 रन, हर्ष दुबे 13 रन एवं हर्ष सेठी 10 का योगदान अपनी टीम को दिया।