नई दिल्ली। डब्ल्यूटीए रैंकिंग में एंजेलिके केर्बर पहले तो सेरेना विलियम्स दूसरे स्थान पर कायमडब्ल्यूटीए रैंकिंग में पोलैंड की एजनिएस्का रादवांस्का 10वें स्थान पर बनी हुई हैं। महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में इस सप्ताह शीर्ष-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जर्मनी की एंजेलिके केर्बर सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अमेरिका की सेरेना विलियम्स को दूसरा स्थान मिला है। गर्भवती होने के कारण सेरेना का इस साल कोर्ट पर उतरना संभव नहीं है। चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा तीसरे और रोमानिया की सिमोना हालेप को चौथा स्थान मिला है। स्पेन की गर्बिने मुगुरुजा पांचवें स्थान पर हैं।