32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

सेंट माइकल ने जीता लिटिल मास्टर्स क्रिकेट खिताब

भोपाल। सेंट माइकल ने एनसीसीसी को नौ विकेट से हराकर अंडर-14 लिटिल मास्टर्स कप क्रिकेट खिताब जीत लिया। आल सेंट्स मैदान पर खेले गए फाइनल में एनसीसीसी 80 रन बना पाई। इसमें गौरांग 24 और अमित 14 रनों तक पहुंच पाए। सेंट माइकल की ओर से मो कासिम ने तीन विकेट लिए। जबकि श्रेयांश, शुभम और हर्ष को दो-दो सफलता मिली। 81 रनों के आसान लक्ष्य को सेंट माइकल ने एक विकेट पर हासिल कर लिया। उसकी ओर से आयुष यादव ने 30 और अभिजीत ने 17 रन बनाए। एनसीसीसी की ओर से एक मात्र विकेट सागर को मिला। पुरस्कार वितरण यूपी को के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट फैसल मीर, एसपीजी के चेयरमैन एएस सिंहदेव, रणजी चयनकर्ता व एनसीसीसी के प्रमुख कोच ब्रजेश तोमर, सेंट माइकल के चीफ कोच सैयद शकील मोहम्मद, आयोजन प्रमुख अनवर उस्मानी और पूर्व क्रिकेटर जावेद अख्तर ने किया। सेंट माइकल के कासिम प्लेयर आफ द टूर्नामेंट और फेज उस्मानी सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर चुने गए। एनसीसीसी के सागर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुने गए। अंकुर के तनिष्क यादव आलराउंडर और आशीष मरकाम बल्लेबाज बने।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles