भोपाल | मैन ऑफ द मैच अंकुर (21/3) की उम्दा गेंदबाजी से एकाउंटेंसी इलेवन ने भोपाल कार्पोरेट प्रीमियर लीग में न्यू विजन स्ट्राइकर को 82 रन से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर एकाउंटेंसी इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर 170 रन बनाए। जवाब में न्यू विजन स्ट्राइकर निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 88 रन ही बना सकी। एकाउंटेंसी इलेवन के कप्तान अंकुर को तीन सफलताएं मिली।