भोपाल। लक्ष्मीनारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के दो खिलाडिय़ों का चयन भारतीय ड्रॉप रोबॉल टीम में हुआ है। भारतीय टीम कोलंबो में इंडो-श्रीलंका ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी।
मध्यप्रदेश ड्रॉप रोबॉल संघ के अध्यक्ष अनुपम चौकसे ने एलएनसीटी के उत्कर्ष सक्सेना और अर्पित सर्राफ को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है। इसके अलावा मध्यप्रदेश से तनिष्क शर्मा (नरसिंहपुर), शांतनु पांडे (रायसेन), विकास सिंह (बुदनी), सौरभ राजपूत और गौतम राजपूत (होशंगाबाद) का भी चयन हुआ है। महिला टीम में प्रदेश से दुर्गा राजपूत, रूकमणि भिलाला (रायसेन), ज्योति यादव (भोपाल) और यशोदा (इंदौर) का चयन हुआ है। क्रीड़ा अधिकारी पंकज जैन ने बताया कि भारतीय टीम श्रीलंका में 6 से 10 जून तक चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। इस अवसर पर एलएनसीटी के ओएसडी डॉ. अशोक राय, आलोक खरे, सुरेंद्र मित्तल, आदित्य मल्होत्रा, शैलेष शुक्ला, राजेश यादव, सीजे जॉयसन, अर्जुन विश्वकर्मा, नीलकमल सरकार, पंकज श्रीवास्तव, आशीष गुरू, सतेंद्र पांडे, हरपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने टीम में चयन पर खिलाडिय़ों को बधाई दी है।