लंदन । चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को सोमवार को बड़ा झटका लगा है। बारिश के चलते बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया मैच रद्द हो गया। दोनों टीमों को एक-एक प्वॉइंट मिल गए हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मैच इससे पहले बारिश की भेंट चढ़ चुका है। ऐसे में दो मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के खाते में दो प्वॉइंट हैं। वहीं बांग्लादेश का दो मैचों से एक प्वॉइंट है। ऑस्ट्रेलिया को अपना आखिरी ग्रुप मैच इंग्लैंड से खेलना है जबकि बांग्लादेश का आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड से होना है। बांग्लादेश ने अपना पहला मैच इंग्लैंड से गंवाया था। ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 44.3 ओवर में 182 रन पर ढेर करने के बाद 16 ओवर में एक विकेट पर 83 रन बना लिए थे कि बारिश आने के कारण खेल संभव नहीं हो पाया और मैच अंत बिना किसी रिजल्ट के खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया की पारी में अगर 20 ओवर हो जाते तो वो ये मैच जीत सकता था। लेकिन लगातार बारिश ने ग्राउंड्समैन को कवर हटाने का मौका ही नहीं दिया।