भोपाल | कप्तान आध्या खरे ने 46वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक का चौका जमाया। उन्होंने अलग-अलग इवेंटों में चार स्वर्ण पदक जीते। प्रकाश तरण ताल में सोमवार को दूसरे दिन भोपाल ने 30 स्वर्ण, 15 रजत और 10 कांस्य सहित 55 पदक जीते। पदक जीतने वालों में यहां बालिका वर्ग में निमिशा भट्टाचार्य, नवनीता सिंह, अशलेषा सप्रे, सौम्या वर्मा, इशिता परिहार, सुमेधा दुबे, एमन जारा सिद्धीकी, कामाक्षी गौड़ा, योविका मेरोठा। बालक वर्ग में यश प्रताप सिंह, तनमय शिंदे, कार्तिकेय, सानिध्य चौकसे, नीनाद जैन, आदित्य प्रताप सिंह, संदीप हुगर, गर्वित खिलरानी, स्वयं ताकलकर, कुशाग्र मेहता, वंशज खन्ना, अभिनव चतुर्वेदी, हम्जा सिद्धीकी, कनिष्क सिंह, रिमाज हसन शामिल हैं। इंदौर एनी जैन जबलपुर के वरुण पटेल ने दो स्वर्ण जीते। यहां पहली बार महिला वाटर पोलो के मैच में इंदौर ने ग्वालियर को 04-01 से हराया।