29.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: वर्षा प्रभावित मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराया

एजबेस्टन | चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: वर्षा प्रभावित मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हरायाबारिश ने मैच में बाधा डाली दी और खेल को रोकना पड़ा। इसके बाद मुकाबला फिर शुरू नहीं हुआ और डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान ने इस मैच को 19 रन से जीत लिया। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सातवां मैच बर्मिंगम में खेला गया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। द. अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। 220 रन की चुनौती का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 27 ओवर में 03 विकेट खोकर 119 रन बनाए। बाबर आजम 31 और शोएब मलिक 16 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी बारिश ने मैच में बाधा डाली दी और खेल को रोकना पड़ा। इसके बाद मुकाबला फिर शुरू नहीं हुआ और डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान ने इस मैच को 19 रन से जीत लिया।

मोर्ने मोर्कल ने 8वें ओवर की दूसरी गेंद (7.2) पर 31 रन पर खेल रहे फख्रर जमन को अमला के हाथों कैच आउट करवा कर द. अफ्रीका को पहला सफलता दिलाई। इसी ओवर की चौथी गेंद पर दूसरे ओपनर अजहर अली 9 रन बनाकर मोर्कल की गेंद पर ताहिर को कैच दे बैठे। मोहम्मद हफीज़ 26 रन बनाकर मोर्कल की गेंद पर ताहिर को कैच थमा गए और पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका। द. अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने सबसे ज़्यादा 75 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान की तरफ से हसन अली ने 3 दो इमाद वसीम और जुनैद खान ने दो-दो विकेट अपने नाम किए तो एक विकेट मोहम्मद हफीज़ ने भी अपने नाम किया।

इमाद वसीम ने अपने पहले ही ओवर में हाशिम अमला को पगबाधा आउट कर दक्षिण अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका दिया। इसके बाद डि कॉक (33) को हफीज़ ने एलबीडब्ल्यू आउट कर द. अफ्रीका दो दूसरा झटका दे दिया। इसके अगले ही ओवर में इमाद वसीम ने ए बी डिविलियर्स को खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया और हफीज़ के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान को तीसरी सफलता दिला दी। 26 रन पर खेल रहे फॉफ डू प्लेसिस को हसन अली ने बोल्ड कर पाकिस्तान को चौथी सफलता दिला दी। ड्युमिनी 8 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर स्लिप पर खड़े बाबर आज़म को कैच दे बैठे। इसी ओवर में हसन अली ने पार्नेल को खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया और बोल्ड कर पाकिस्तान को छठी सफलता दिला दी। 28 रन पर खेल रहे क्रिस मॉरिस जुनैद खान की गेंद पर हसन अली को कैच देकर पवेलियन लौट गए। रबादा 26 रन बनाकर जुनैद खान की गेंद पर हसन अली को कैच देकर पवेलियन लौट गए और द.अफ्रीका को लगा 8वां झटका।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles