40.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से दी मात

लंदन | श्रीलंका ने बुधवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मुकाबले में भारत को सात विकेट से हरा दिया। द ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 322 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे श्रीलंका ने अपने बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर आठ गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। उसकी तरफ से दनुष्का गुणाथिलाका ने 76 और कुशल मेंडिस ने 89 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी की जो श्रीलंका के लिए निर्णायक साबित रही। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली। इससे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (125) की बेहतरीन शतकीय पारी और रोहित शर्मा (78) तथा महेंद्र सिंह धौनी (63) के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने टॉस हारकर बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर पहली बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 321 रन बनाए थे।
विराट ने कहा, ‘मुझे खुद लगा था कि हमने बड़ा स्कोर बनाया है। हमारे गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन अगर बल्लेबाज (श्रीलंकाई) आएं और इस तरह की क्रिकेट खेलें तो आपके पास करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं होता है। सभी बल्लेबाजों ने बढ़िया बल्लेबाजी की और इसका उन्हें क्रेडिट दिया जाना चाहिए।’

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles