29.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

मध्यप्रदेश के गौरव काे बॉक्सिंग में रजत पक्का

भोपाल | मध्य प्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी भोपाल के मुक्केबाज गौरव चौहान ने कजाकिस्तान में रजत पक्का कर लिया है। उन्होंने यहां खेली जा रही प्रेसिडेंट कप इंटरनेशनल बॉक्सिंग के खिताबी दौर में प्रवेश कर लिया। अस्ताना में शुक्रवार को हुए सेमीफाइनल में राष्ट्रीय चैंपियन गौरव ने कजाकिस्तान के मुक्केबाज ओरिनाबेसब्रो को 5-0 से ठोका। फाइनल में उनका सामना रियो ओलिंपिक के रजत विजेता मुक्केबाज वासिली लेविट से होगा। यह मैच दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा।
सिर्फ गोल्ड पर नजरें: सेमीफाइनल दौर का मुकाबला जीतने के बाद गाैरव ने बताया कि आज का मैच अच्छा था। प्रतिद्वंदी मुक्केबाज ने मुझे अच्छी फाइट दी, लेकिन मैं शुरुआत से ही उस पर हॉवी था। मैंने अंत तक अक्रामकता बनाए रखी और 5-0 से जीत दर्ज की। उन्होंने कहा रवानगी से पहले खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, डायरेक्टर उपेंद्र जैन और कोच रोशनलाल ने काफी प्रोत्साहन दिया था। उसी का नतीजा है कि यहां तक पहुंचा हूं। फाइनल मैच के बारे में वे कहते हैं कि यह निश्चित ही चुनौती पूर्ण होगा, क्योंकि अब मेरा मुकाबला रियो ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट मुक्केबाज से होगा। लेकिन मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मेरी नजरें सिर्फ गोल्ड मैडल पर है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। इसके लिए मुझे पूरा जोर लगाना पड़ेगा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles