भोपाल। मध्यप्रदेश वाटर स्पोर्ट्स रोइंग अकादमी के खिलाड़ियों ने कोलकाता में 5 से 11 जून, 2017 तक आयोजित 20 वीं सब जूनियर और दूसरी चैलेंजर स्प्रिंट राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और तीन रजत पदक अर्जित किए । प्रतियोगिता के अंतर्गत 4 पदकों को और 9 अंकों के साथ पदक तालिका में मध्यप्रदेश चैथे स्थान पर रहा। रोइंग अकादमी के सब जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी की और मैडल जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है । उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन कर और पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं । संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेंद्र जैन ने भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रोइंग खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि रोइंग अकादमी के तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन अवॉर्डी कैप्टन दलबीर सिंह राठौर के मार्गदर्शन में उक्त खिलाड़ी प्रशिक्षणरत हैं ।
इन खिलाड़ियों ने जीते पदक
प्रतियोगिता के सब जूनियर कॉक्स्ड फोर इवेंट में अकादमी के खिलाड़ी भोलू शर्मा, योगेश ठाकुर, वेदांत कुलश्रेष्ठ, गोपाल ठाकुर और मयूर बाथम ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसी वर्ग के कॉकलेस पेयर इवेंट में मनजीत और योगेश कुमार की जोड़ी ने एक रजत पदक जीता। प्रतियोगिता के चैलेंजर वूमेन सिंगल स्कल्स इवेंट में विंध्या संकट तथा चैलेंजर मेन्स डबल स्कल्स इवेंट में इमृत सेन और नीतेश भारद्वाज की जोड़ी ने एक-एक रजत पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता में अकादमी के 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया। देश के 19 राज्यों के करीब चार सौ से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सेदारी की।
नेशनल कोचिंग कैंप के लिए सेलेक्ट हुए खिलाड़ी पहुंचे हैदराबाद
थाईलैंड में माह, सितंबर 2017 में होने जा रही एशियन चैम्पियनशिप की तैयारी के लिए हैदराबाद में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस नेशनल कैंप के लिए मध्यप्रदेश से जूनियर एवं सीनियर वर्ग के 7 बालक एवं 6 बालिका खिलाड़ी चयनित हुए हैं, जो कि प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए हैदराबाद पहुंच गए हैं। चयनित बालक वर्ग के खिलाड़ियों में भानुप्रताप सिंह राठौर, मंगल सिंह, कुलदीप सिंह, एस. सी. विशाकांत चंद्रा, लक्की, मानस शर्मा और विजय पाल सिंह तथा बालिका वर्ग में रुकमणी, सोना कीर, करुणा देवी, कु. गीता अमनदीप कौर और मनीषा पटले शामिल हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि राजधानी भोपाल में भी पिछले दिनों दो राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा चुके हैं जिसके लिए अकादमी के 16 बालक एवं 5 बालिका खिलाड़ी सिलेक्ट हुए।