28.1 C
New Delhi
Thursday, May 8, 2025

300 वनडे खेलने वाले पांचवें भारतीय बने युवराज सिंह

नई दिल्ली । भारत के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में उतरने के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपने 300 मैच पूरे कर लेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी लीग मैच युवराज का 299 वां वनडे था। युवी ने वर्ष 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी में ही अपने वनडे करियर का आगाज किया था। 17 वर्षों के अपने शानदार करियर में युवराज ने 299 मैचों में 8622 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 111 विकेट लिए हैं, और 93 कैच लपके हैं। युवराज वनडे में इस समय वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (299) की बराबरी पर हैं। उनसे आगे शॉन पोलक (303), अरविंद डी सिल्वा (308), सौरव गांगुली (311), चामिंडा वास (322), स्टीव वॉ (325), जैक्स कैलिस ( 328), तिलकरत्ने दिलशान (330), मोहम्मद अजहरूद्दीन (334), राहुल द्रविड़ (344), मुथैया मुरलीधरन (350), वसीम अकरम (356), रिकी पोंटिंग (375), इंजमाम उल हक (378), शाहिद आफरीदी (398), कुमार संगकारा (404), सनत जयसूर्या (445), माहेला जयवर्धने (448) और सचिन तेंदुलकर (463) हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles