भोपाल। मप्र शतरंज संघ के सचिव कपिल सक्सेना एक बार फिर भारतीय शतरंज महासंघ के संयुक्त सचिव चुने गए हैं। वे पहले भी संयुक्त सचिव थे। उनका कार्यकाल 2020 तक रहेगा। रविवार को चेन्नई में हुई एजीएम में उन्हें सर्व सम्मति से चुना गया। कपिल इंटरनेशनल शतरंज खिलाड़ी हैं। पिछले दिनों भोपाल में शतरंज के दो राष्ट्रीय टूर्नामेंट उन्हीं की देखरेख में संपन्न हुए।