भोपाल। भोपाल के लांग जंपर अंकित शर्मा ने जी. कोसानोव मेमोरियल इंटरनेशनल मीट में स्वर्णिम छलांग लगाई। अलमाटी (कजाकिस्तान) में रविवार को अंकित ने 7.96 मीटर की छलांग लगाते हुए स्वर्ण पदक जीता। ईरान के सोवन 7.76 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर और कजाकिस्तान के क्लोस्कर ने 7.51 मीटर की छलांग के साथ तीसरे स्थान पर रहे। पदक जीतने के बाद अंकित ने कहा कि, मेरे प्रदर्शन में सुधार हो रहा है, हालांकि अलमाटी से मुझे ज्यादा उम्मीदें थीं, मैंने सोचा था कि 8.15 मीटर से ज्यादा स्कोर करूंगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कारण यहां दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिससे ट्रेक में पानी भरा हुआ है और ट्रेक हैवी भी हो चुका है। फिर भी खुश हूं, क्योंकि अपने प्रदर्शन में सुधार कर रहा हूं। अब अगली स्पर्धा ओडिशा में एशियन चैंपियनशिप है उसी के लिए तैयारी कर रहा हूं।