भोपाल। एसएन सिन्हा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) भोपाल यूनिट के एथलेटिक्स कोच नियुक्त हुए हैं। सिन्हा ने हाल ही में अपना कार्यभार संभाला है। वे इससे पहले भी भाेपाल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बता दें कि कुछ माह पहले सीआईएसएफ के कोच एसके प्रसाद ने सीआईएसएफ से इस्तीफा देकर मध्य प्रदेश एथलेटिक्स अकादमी ज्वांइन कर ली थी। तब से सीआईएसएफ की भोपाल यूनिट में एथलेटिक्स काेच की जगह खाली थी।