35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

छत्तीसगढ़ ने मध्य प्रदेश को हराया

भोपाल। बी बी एफ आई गोल्ड कप बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के आज के महत्वपूर्ण मुकाबलों में महिला वर्ग में झारखंड में छत्तीसगढ़ को 35. 33, 35. 9 से हराया। एक अन्य मैच में दिल्ली ने बिहार को 30 .35 और 36. 34 से हराकर विजय अभियान शुरू किया जबकि छत्तीसगढ़ ने मेजबान टीम मध्यप्रदेश को 35.15 और 35.22 से हराकर विजई शुरुआत की। पुरुष वर्ग में आज खेले गए मुकाबले में आंध्र प्रदेश के ओडिसा को 35 के मुकाबले 19 पर ही रोक दिया दूसरे सेट में 35.25 से यह सेट भी जीता। तेलंगाना ने अपने पहले मैच में उड़ीसा को 35.19 और 35 .23 से जबकि इंडियन रेलवे इन मध्य प्रदेश को 35.9 और 35.8 से आंध्र प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 35.14 और 35.21 से तेलंगाना ने छत्तीसगढ़ को 35.20 और 3518 से महाराष्ट्र में मध्यप्रदेश को 3513 और 35660 केरला ने मध्य प्रदेश को 35 10. 35 12 के से हराया।
टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विश्वास सारंग जी ने 16 राज्यों के महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेलों से जहां शारीरिक विकास होता है वही मानसिक रूप से व्यक्ति स्वच्छ स्पर्धा के लिए तैयार होता है उन्होंने सभी बच्चों को जीतने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जरुरी नहीं है कि सभी जीते लेकिन मैं उनको भी बधाई दूंगा जो यहां इतनी दूर से इस स्पर्धा में भाग लेने यहां आए हैं उन्होंने इस अवसर पर आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए फेडरेशन के सभी अतिथियों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका सहयोग अपेक्षित है और इससे बॉल बैडमिंटन लोकप्रिय हो सकेगा। उन्होंने कहा कि बॉल बैडमिंटन के प्रमोशन के लिए वह हर समय तैयार रहेंगे और इस को लोकप्रिय बनाने के लिए जो भी प्रार्थना होंगे वह करेंगे और मदद भी देंगे इस अवसर पर उनके साथ विशेष अतिथि खेल प्रमोटर आकाश खरे एसजीएस आई के बी बीवी सक्सेना जनरल सेक्रेटरी बी बी एफ आई राजा राव, बेवफाई के जॉइंट सेक्रेटरी सुकांता दास, बी बी एफ आई के प्रेसिडेंट श्री bongde. मुख्य रैफरी तांडव कृष्णा जी, शेख साजिद जी, साद सिद्दीकी नौशाद अली रफीक एजाज खान, ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय तिवारी, जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव दीपक गौड़ मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles