भोपाल। टी टी नगर स्टेडियम में खेली गई बी बी एफ आई गोल्ड कप बॉल बैडमिंटन का खिताब पुरुष वर्ग में रेलवे और महिला वर्ग में महाराष्ट्र ने अपने नाम किया
रेलवे ने आंध्र प्रदेश को 35 21 और 35 31 से जबकि महिला वर्ग में महाराष्ट्र में झारखंड को 32 35, 35 33 और 35 21 से हराकर खिताब अपने नाम किया तीसरे स्थान पर मुंबई जबकि पुरुष वर्ग में तेलंगाना की टीम रही। समापन अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि अर्जुन अवॉर्डी महिला हॉकी खिलाड़ी और रेलवे की कोच मधु यादव सहित bbfi के सचिव राजा राव सुकांता दास मोहम्मद इकराम सहित जिला तैराकी संघ के सचिव रामकुमार खिल रानी बॉक्सिंग संघ के सचिव दीपक गौड़ मौजूद थे।