भोपाल। मध्य प्रदेश मार्शल आर्ट्स फेंसिंग अकादमी के सुशील, अंकुर और शंकर ने राष्ट्रीय अंडर-17 कैडेट फेंसिंग चैंपियनशिप में रविवार को तीन पदक जीते हैं। इसमें एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य शामिल हैं।
महाराष्ट्र के नांदेड़ में हुई प्रतियोगिता के ईपी इवेंट के सेमीफाइनल में अकादमी के तीन खिलाड़ियों ने प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला अकादमी के सुशील और अंकुर जैन के बीच हुआ। इसमें सुशील ने अंकुर को हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं अंकुर को रजत से संतोष करना पड़ा, तो शंकर के हाथ कांस्य पदक आया। चैंपियनशिप में देशभर के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भागीदारी की। बता दें कि तीनों खिलाड़ी फेंसिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक विश्वामित्र अवार्डी भूपेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण हासिल करते हैं।
बाएं से शंकर, सुशील, अंकुर।