भोपाल। द संस्कार वैली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आॅल इंडिया आईपीएसी ताइक्वांडाे प्रतियोगिता में आठ पदक जीतकर उपविजेता का खिताब जीता। 20 और 21 जून को बिरला विद्या मंदिर नैनीताल में आयोजित इस प्रतियोगिता में द संस्कार वैली के कुलदीप लोधी ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि पुलकित मालपानी, आकाश लोधी और सुमित किरार ने रजत दिलाए। तनमय जैन, प्रियांश चौधरी, सोहम मनवानी और अनिक पटेल ने कांस्य जीते। इसमें स्कूल की ओर से अर्श श्रीवास्तव, इशान सरुप, साहिल भल्ला और मिलाप टंडन ने भी हिस्सा लिया, लेकिन यह पदक नहीं जीत पाए। सभी खिलाड़ी एनआईएस कोच सतीश जाधव के मार्गदर्शन में अपने खेल को निखार रहे हैं। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर स्कूल के प्रिंसिपल डाॅ. अलमान के साहा, हेड आॅफ एक्टिविटी प्रतिभा लालवानी, एसओडी स्पोर्ट्स विकास चौधरी, अब्दुल सलीम और को-आॅर्डिनेटर स्वाति शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की है।