भोपाल। यहां द संस्कार वैली की दोनों टीमें उपविजेता रहीं। अंडर-14 के बालक वर्ग में एमरॉल्ड हाइट्स की टीम ने द संस्कार वैली को 4-2 से हराया। वहीं अंडर-17 बालिका वर्ग में भी द संस्कार वैली को इंदौर के डेली कॉलेज से 0-1 की पराजय मिली। वी आईपी रोड स्थित एलजीएस स्कूल की टीम ने एमरॉल्ड हाइट्स इंदौर को पेनाल्टी शूटआउट में 7-6 से हराकर राज्य स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही यह टीम राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर गई। वहीं अंडर-14 बालक वर्ग और अंडर-17 बालिका वर्ग में द संस्कार वैली स्कूल उपविजेता रही। सीहोर में बुधवार को खेले गए अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल के शुरुआत में ही एमरॉल्ड हाइट्स ने 1-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद एलजीएस की ओर से आयुष ने गोल दागकर स्कोर एक-एक से बराबर कर दिया। पहले क्वार्टर तक यही स्कोर रहा। दूसरे क्वार्टर में एक बार फिर एमरॉल्ड ने गोल कर2-1 की बढ़त बना ली। लंबे समय तक यहीं स्कोर रहा। इसके बाद एलजीएस के सागर ने एक दनदनाता गोल कर टीम को2-2 की बराबरी दिला दी। यहीं स्कोर निर्धारित समय तक रहा। इसके बाद दोनों टीमों को अतिरिक्त समय दिया गया, लेकिन दोनों ही टीमें इसमें गोल नहीं कर पाई। ऐसे में विजेता का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ। इसमें एलजीएस स्कूल ने पांच गोल दागे, जबकि एमरॉल्ड हाइट्स की टीम चार ही गोल कर पाई। भोपाल की ओर से मोहन, प्रदीप, सूरज, शशांक और आयुष ने गोल किए।
ऐसे चला अंडर-17 बालक वर्ग के खिताबी मुकाबले का रोमांच। पहला हॉफ : 1-1, दूसरा हॉफ: 2-2, फाइनल स्कोर : 2-2, अतिरिक्त समय: 2-2, पेनाल्टी शूटआउट: 5-4.